सैमसंग ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M34 5G को जुलाई 2023 में भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन के लॉन्च को अभी एक साल भी नहीं हुआ है और ऐसा लगता है कि कंपनी अभी से ही इसके उत्तराधिकारी के तौर पर अगले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यहाँ हम Samsung Galaxy M44 5G की बात कर रहे हैं।
हर दूसरे स्मार्टफोन और गैजेट की तरह Galaxy M44 5G को लेकर भी लीक्स और अफवाहें इंटरनेट पर चक्कर लगा रही हैं। पहले इस हैंडसेट को NRRA कोरिया सर्टिफिकेशन पर देखा गया था जहाँ से इसके SM-M446K मॉडल नंबर का खुलासा हुआ। अब, हाल ही के एक लीक में इस डिवाइस का डिजाइन और लुक सामने आया है। आइए उस पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: अब Gmail का इस्तेमाल होगा Fun और Easy, Emoji Reaction से कर सकेंगे Reply | Tech News
टिप्सटर Anthony ने M44 5G का पहला लुक X (Twitter) के जरिए साझा किया है। अगर हम इसके डिजाइन पर एक नजर डालें तो इससे पता चलता है कि डिजाइन के मामले में आगे देखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। इसका डिजाइन पिछले स्मार्टफोन Galaxy M34 5G के जैसा है। हालांकि, पीछे की तरफ एक LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE की OnePlus 11 5G के साथ टक्कर, दोनों में से कौन Best? Tech News
पहले Galaxy M44 को जुलाई में गीकबेंच पर भी देखा गया था। इससे डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। यह अपकमिंग स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला कि यह 6GB रैम के साथ आ सकता है। साथ ही यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है।
सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अब तक इतनी ही जानकारी सामने आई है। अधिक अपडेट्स के लिए डिजिट के साथ जुड़े रहें।