digit zero1 awards

सुनहरी डील में खरीद लें Samsung Galaxy M35 5G, Republic Day Sale में सस्ते में ले जाएँ घर, ऐसी डील का सालों होता है इंतज़ार

सुनहरी डील में खरीद लें Samsung Galaxy M35 5G, Republic Day Sale में सस्ते में ले जाएँ घर, ऐसी डील का सालों होता है इंतज़ार
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बजार में 15000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था।

इस समय यह फोन आपको 14,999 रुपये में डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीदने के लिए मिल रहा है।

आपको SBI Bank Cards पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से इस फोन पर दिया जाने वाला है।

Amazon India पर Amazon Great Republic Day Sale का आयोजन चल रहा है। यह सेल 13 जनवरी को शुरू हुई थी, और अभी कुछ दिन यह सेल चलने वाली है। इस सेल में आपको अलग अलग श्रेणी में अलग अलग डिस्काउंट दिए जा रहे है। आप इस सेल में गैजेट से लेकर रोजमर्रा के सामान पर बेहतरीन डील का लाभ ले सकते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि यह सेल आपके लिए कम पैसों में ज्यादा शॉपिंग करने का एक बढ़िया मौका है। इस सेल में यूं तो आपको लगभग लगभग सभी प्रोडक्टस पर अलग अलग श्रेणी में डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे है, लेकिन इस तरह की सेल में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन चेंज करना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने फोन को बदलने का सोच रहे हैं तो आपके पास इस समय एक बढ़िया मौका है।

अगर आप अपने बजट को लिमिटेड रखते हुए एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Samsung Galaxy M35 5G को इस समय सस्ते में खरीद लेना चाहिए। यह फोन आपको सेल के दौरान 14000 रुपये के अंदर की कीमत में मिल जाने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर यह फुल डील आपको कैसे मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें: BSNL ले आया नया जुगाड़, केवल 2 रुपये में लंबे समय तक Active रहेगा BSNL SIM? मिलेंगे ये तोडू बेनेफिट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

Samsung Galaxy M35 5G पर धमाका डील (खरीदने के लिए क्लिक करें)

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में 14,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में एंट्री मिली थी। इस फोन को इस समय आप 14,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस में खरीद सकते हैं। फोन पर आपको SBI Credit Card की ओर से 1000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट भी दिया जा राहह आई। इसके बाद आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर आप ज्यादा पैसों की बचत करना चाहते हैं तो या इस सैमसंग फोन को और ज्यादा सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G के मुख्य फीचर

सैमसंग गेलेक्सी एम35 5जी स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1080×2340 रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा आपको 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी इस फोन की डिस्प्ले पर मिलती है। सैमसंग के इस फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट भी है।

परफॉरमेंस को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6.1 OS पर पेश किया गया था। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में सैमसंग की ओर से एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को जगह दी गई है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 8MP का मैक्रो लेंस भी दिया जा रहा है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।

अंत में आपको बता देते है कि यह सैमसंग फोन एक 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, इस फोन में 25W की चार्जिंग क्षमता आपको दी जा रही है, इसके अलावा इस समय कम प्राइस में यह फोन एक दमदार फोन के तौर पर नजर आ रहा है। इसी कारण आपको इस फोन को इसी समय खरीद लेना चाहिए। यह फोन अपने आप में सैमसंग का एक दमदार फोन है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4: जल्द MX Player पर दस्तक दे सकती है Baba Nirala की आश्रम, मसालेदार वीकेंड के लिए OTT पर देखें ये 7 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर Web Series

Disclaimer: इस लेख में affiliate links मौजूद हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo