Samsung ने अचानक घटाई 6000mAh बैटरी वाले इस 5G फोन की कीमत, अब मिल रहा हजारों रुपए सस्ता

Samsung ने अचानक घटाई 6000mAh बैटरी वाले इस 5G फोन की कीमत, अब मिल रहा हजारों रुपए सस्ता
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने Galaxy M34 5G स्मार्टफोन की कीमत में अचानक भारी कटौती कर दी है।

यह डिवाइस एक्सिनोस चिपसेट और 6000mAh बैटरी से लैस है।

कम्पनी ग्राहकों को ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

अगर आप सैमसंग का एक किफायती 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद यह बिल्कुल सही समय है। कम्पनी ने अपने पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन की कीमत में अचानक भारी कटौती कर दी है। यह हैंडसेट दो वेरिएन्ट्स में आता है और दोनों को ही 3000 रुपए का प्राइस कट मिला है। यह डिवाइस एक्सिनोस चिपसेट और 6000mAh बैटरी से लैस है।

Samsung Galaxy M34 5G New Price

सैमसंग ने इस 5G स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। इसे 6GB + 128GB और 8GB + 128GB के दो वेरिएन्ट्स में पेश किया गया था जिनकी कीमत क्रमश: 18,999 रुपए और 20,999 रुपए रखी गई थी। प्राइस कट के बाद अब ग्राहक इसके 6GB वर्जन को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं और 8GB मॉडल को 17,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन्स – मिडनाइट ब्लू, प्रिज़्म सिल्वर और वॉटरफॉल बलूल में आता है। भारी प्राइस कट के अलावा कम्पनी ग्राहकों को ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें: 11 महीने तक चाहिए Unlimited 5G Data! ये प्लान आपके लिए रहेगा बेस्ट, कीमत में है बेहद सस्ता

Samsung Galaxy M34 Specs

यह स्मार्टफोन 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080×2340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह एक ऑक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट से लैस है। इसकी 128GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OneUI पर चलता है। कैमरा डिपार्टमेंट में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो शूटर मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर 13MP सेल्फी कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा यह हैंडसेट एक 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ‘हथौड़े’ जैसा मजबूत 5G फोन, देखें इस यूनिक फोन की कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo