Samsung अपने Galaxy M32 के नए जनरेशन के फोन पर काम कर रहा है जिसे Galaxy M33 कहा जाएगा। मॉडल का प्रोटोटाइप गीकबेंच डाटाबेस पर देखा गया है जहां Exynos 1200 चिपसेट की पुष्टि हुई है। यह वही SoC है कि Galaxy A53 5G को इसी बेंचमार्क पर देखा गया है और इसके स्कोर्स लगभग समान ही हैं। Galaxy M33 रीब्रांडेड A53 होगा लेकिन इनमें एक बड़ा अनार बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
Galaxy M33 को पहले ही SafetyKorea द्वारा सर्टिफिकेशन मिल गया है और इस प्रोसेस से खुलासा हुआ है कि कंपनी EB-BM336ABN मॉडल नंबर पर काम कर रही है जो 6,000mAh बैटरी से लैस होगा। Galaxy M32 में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है Redmi Note 11 सीरीज़ का यह फोन, इन स्पेक्स की हो गई है पुष्टि
Galaxy M33 प्रोटोटाइप गीकबेंच पर 6GB रैम के साथ देखा गया है हालांकि, फोन को मल्टीपल मेमोरी/स्टोरेज विकल्पों के साथ देखा गया है। प्रोटोटाइप Android 12 पर काम करता देखा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी (Samsung Galaxy M32 5G) स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Infinity वी-डिस्प्ले है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। Samsung Galaxy M32 5G फोन नॉच के साथ लाया गया है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270ppi है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz को देखते हुए। स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 शामिल है।
यह भी पढ़ें: 50 हज़ार रूपये वाले OnePlus फोन को कौड़ियों में खरीदने का मौका दे रहा है Amazon, जानें कैसे
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन के पिछले हिस्से पर मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन का पिछला हिस्सा 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5जी (5G) सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक पंपएक्सप्रेस फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है। यह फोन डुअल 4जी वीओएलटीई (4G VoLTE) सपोर्ट करता है।