भारत में लॉन्च हुआ 50MP क्वाड कैमरा से लैस Galaxy M33 5G, पहली सेल में पा सकेंगे Rs 3000 का डिस्काउंट

भारत में लॉन्च हुआ 50MP क्वाड कैमरा से लैस Galaxy M33 5G, पहली सेल में पा सकेंगे Rs 3000 का डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Galaxy M33 5G की शुरुआती कीमत है Rs 18,999

6000mAh बैटरी से लैस है Galaxy M33 5G

ICICI बैंक कार्ड ग्राहकों को मिलेगा Rs 2000 का इंस्टेंट कैशबैक

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G (Samsung Galaxy M33 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी A-series के तहत दो नए स्मार्टफोंस Samsung Galaxy A33 और Galaxy A73 को पेश किया था। Samsung Galaxy M33 कंपनी की M सीरीज़ का पहला 5G स्मार्टफोन है। हैंडसेट एक्सिनोस 1280 SoC द्वारा संचालित है जिसमें बिल्ट-इन 5G मॉडेम दिया गया है। Samsung Galaxy M33 5G के अन्य स्पेक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और 50MP क्वाड रियर कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart को टक्कर देने आ रहा है TATA का Super App Tata Neu, Grocery से लेकर Flight तक की कर सकेंगे बुक

Samsung Galaxy M33 5G की भारत में कीमत (Samsung Galaxy M33 5G Price in India)

Samsung Galaxy M33 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को Rs 18,999 में पेश किया गया है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट को Rs 20,499 में उतारा गया है। हालांकि, इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत 6GB+128GB वेरिएंट को Rs 17,999 में खरीदा जा सकता है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट को Rs 19,499 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ICICI बैंक कार्ड यूजर्स डिवाइस को खरीदने पर Rs 2000 का इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकते हैं।

Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G को तीन रंगों ब्लू, ब्राउन और ग्रीन में खरीदा जा सकता है। डिवाइस की सेल 8 अप्रैल को अमेज़न इंडिया (Amazon India), सैमसंग.कॉम और रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Samsung Galaxy M33 5G के स्पेक्स (Samsung Galaxy M33 5G Specs)

Galaxy M33 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गाइहै जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन 5nm एक्सिनोस 1280 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है जबकि रैम को रैम प्लस फीचर से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान, केवल 75 रुपये में मिलता है सबकुछ; Jio-Airtel की बोलती बंद

फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें चार क्वाड सेन्सर दिए गए हैं। पहले कैमरा 50MP प्राइमरी यूनिट है। अन्य कैमरों में 5MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट (120-डिग्री FOV के साथ), 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेन्सर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पॉवर कूलिंग टेक, ऑटो डाटा स्विचिंग आदि शामिल हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo