सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने सैमसंग गैलक्सी M33 5G (Samsung Galaxy M33 5G) की लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। हैंडसेट को 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की माइक्रो साइट अमेज़न (Amazon) पर लाइव हो गई है। स्मार्टफोन में 5nm ओक्टाकोर प्रॉसेसर दिया जाएगा और डिवाइस 6000mAh बैटरी व 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6.6 इंच की LCD स्क्रीन मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ काम करेगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: RRR की कमाई में वीकेंड पर आया उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन
अभी तक कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत Rs 20,000 के अंदर रखी जा सकती है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। अमेज़न (Amazon) पर बनी माइक्रो साइट के मुताबिक, स्मार्टफोन 2 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे यह भी साफ हो गया है कि डिवाइस की सेल अमेज़न पर होने वाली है।
सैमसंग के आगामी डिवाइस को 5nm ओक्टाकोर प्रॉसेसर का साथ दिया जाएगा। अमेज़न (Amazon) की माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस के दो वेरिएंट 6GB रैम और 128 स्टोरेज व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: मिनटों में जानें पिछले 6 महीने में कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ आपका Aadhaar Card, ये रही डिटेल्स
रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी M33 5G एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। फोन में 6.6 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलने वाला है जिसमें 50MP का मुख्य लेंस होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: अब अलग से खरीदने की जरूरत नहीं, Airtel के इन प्लांस के साथ फ्री में मिलेगा Netflix Subscription, देखें कैसे
इसके अलावा, डिवाइस में 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो व डेप्थ सेन्सर मिलने वाले हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा और इसे 3.5 हैडफोन जैक भी दिया जाएगा।