Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन मिल रहा बेहद सस्ता, इसे ही कहेंगे आज की बेस्ट डील

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन मिल रहा बेहद सस्ता, इसे ही कहेंगे आज की बेस्ट डील
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M33 5G पर मिल रहा बेस्ट ऑफर।

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन पर आपको 42 फीसदी का डिस्काउंट इस समय दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन इस समय Amazon India पर मात्र 14,499 रुपये में मिल रहा है।

Samsung का Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन आपको इस समय Amazon India पर बेहद ही कम दाम में मिल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय इस फोन को आप मात्र 14,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी Amazon India पर असल कीमत 24,999 रुपये दिखा रहा है, हालांकि कल तक इस फोन को मात्र 18,999 रुपये में सेल किया जा रहा था। हालांकि आज इसपर बेस्ट डील की घोषणा की गई है। असल में फोन पर Amazon India पर लगभग 42 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन में आपको 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल रही है। इतना ही नहीं इसमें आपको 6000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलती है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी कुछ ही दोनों में Amazon India पर Amazon Great Indian Festival Sale भी शुरू होने वाली है, जो सकता है कि इस सेल के दौरान आपको यह फोन और भी सस्ते में मिल जाने लेकिन आज के लिए यह आज के दिन की बेस्ट डील कही जा सकती है। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Samsung Galaxy M33 5G पर कैसे डिस्काउंट मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत

Samsung Galaxy M33 5G पर Amazon दे रहा आज की बेस्ट डील

Samsung Galaxy M33 5G Amazon Sale

कल तक Amazon India पर जिस फोन को मात्र 18,999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा था। आज उस फोन को Amazon India पर मात्र 14,499 रुपये की मामूली कीमत पर सेल किया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर आप इस फोन को SBI Card का इस्तेमाल करने खरीदते हैं तो आपको 2,399 रुपये का और डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 12,100 रुपये ही रह जाती है, हालांकि अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देकर इस फोन को खरीदेते हैं तो आपको यह और भी सस्ते में मिल सकता है। बैंक ऑफर को सही प्रकार से समझने के लिए आपको Amazon India के इस प्रोडक्ट पेज पर जाना चाहिए। इतना ही नहीं इस फोन को आप EMI ऑप्शन कर साथ भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत मात्र 693 रुपये से होती है। 

Galaxy M33 5G के स्पेक्स और फीचर 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में

Galaxy M33 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गाइहै जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन 5nm एक्सिनोस 1280 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है जबकि रैम को रैम प्लस फीचर से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Galaxy M33 5G sale

फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें चार क्वाड सेन्सर दिए गए हैं। पहले कैमरा 50MP प्राइमरी यूनिट है। अन्य कैमरों में 5MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट (120-डिग्री FOV के साथ), 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेन्सर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पॉवर कूलिंग टेक, ऑटो डाटा स्विचिंग आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo