सैमसंग (Samsung) का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G जो M-सीरीज़ के तहत पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च (India Launch) हुआ है आज सेल (Sale) में आने वाला है। फोन की सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न (Amazon) पर शुरू होगी। सैमसंग का नया स्मार्टफोन (Samsung New Smartphone) किफ़ायती कीमत में बढ़िया हार्डवेयर ऑफर कर रहा है। स्मार्टफोन एक्सिनोस 1280 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसकी टक्कर Poco M4 Pro 5G, Redmi Note 11T 5G, और Realme 9 5G जैसे फोंस से होने वाली है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले वाला Galaxy M53 5G हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy M33 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को Rs 18,999 में पेश किया गया है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट को Rs 20,499 में उतारा गया है। हालांकि, इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत 6GB+128GB वेरिएंट को Rs 17,999 में खरीदा जा सकता है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट को Rs 19,499 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (EMI ओन्ली) से पेमेंट करने पर यूजर्स पर Rs 2000 का इंस्टेंट कैशबैक (instant cashback) भी पा सकते हैं। इस तरह आपको यह फोन कुल Rs 3000 के डिस्काउंट (discount) के साथ मिल जाएगा। यहां से खरीदें
Galaxy M33 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गाइहै जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन 5nm एक्सिनोस 1280 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है जबकि रैम को रैम प्लस फीचर से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आज भारत में लॉन्च होगा बजट सेगमेंट में को टारगेट करने वाला Motorola Moto G22 स्मार्टफोन
फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें चार क्वाड सेन्सर दिए गए हैं। पहले कैमरा 50MP प्राइमरी यूनिट है। अन्य कैमरों में 5MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट (120-डिग्री FOV के साथ), 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेन्सर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पॉवर कूलिंग टेक, ऑटो डाटा स्विचिंग आदि शामिल हैं।