25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास
HIGHLIGHTS

25 अगस्त को लॉन्च होगा Galaxy M32 5G

Galaxy M32 5G को 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा

क्वाड रियर कैमरा से लैस होगा Galaxy M32 5G

Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) को 25 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Samsung (सैमसंग) के Galaxy M32 (गैलक्सी M32) के 4G वेरिएंट को भारत में जून में लॉन्च किया गया था और यह 6,000mAh की बैटरी के साथ आया है। 5G वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और डिवाइस का डेडिकेटेड पेज अमेज़न इंडिया पर देखा गया है। Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फोन के फ्रंट पर नौच दिया जाएगा जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

galaxy m32

अप्रैल में सैमसंग (Samsung) ने गैलक्सी M42 5G (Galaxy M42 5G) को लॉन्च कर के अपनी 5G स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाया था। अब कंपनी एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसे Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। फोन को 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न पर डेडिकेटेड पेज से फोन के स्पेक्स का पता चला है। फोन दो रंगों में ख़रीदारी के लिए आएगा और आप इसे सैमसंग.कॉम, अमेज़न और चुनिन्दा रीटेल आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

Samsung Galaxy M32 5G स्पेक्स

Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) में 6.5 इंच की HD+ Infinity (इंफिनिटी) V डिस्प्ले मिलेगी। फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 720 SoC द्वारा संचालित है। फोन क्वाड रियर कैमरा के आठ आएगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलेगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और यह सैमसंग के Knox Security बिल्ट-इन सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

पिछले महीने गीकबेंच पर दिखी लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 6GB रैम मिलेगी और इसे एंडरोइड 11 के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी 720 SoC द्वारा संचालित होगा। रूमर्स के मुताबिक, Galaxy M32 5G असल में इस साल जनवरी में यूरोप में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A32 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। यह भी पढ़ें: Reliance Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: ये हैं बेहद सस्ते प्लान जो आते हैं Rs 80 से भी कम में

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo