लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy M32 5G की कीमत और सेल डेट, 2 सितंबर को किया जाएगा सेल

Updated on 24-Aug-2021
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy M32 5G इस दिन होगा लॉन्च

जानें क्या होगी Samsung Galaxy M32 5G की कीमत

Dimensity 720 चिपसेट द्वारा संचालित होगा Galaxy M32 5G

Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) स्मार्टफोन भारत में 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, लॉन्च (launch) से पहले ही फोन के लॉन्च की तारीख और इसकी कीमत (प्राइस) का खुलासा हो गया है। Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) को 2 सितंबर 2021 से सेल में आएगा। Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon (अमेज़न)पर सेल किया जाएगा और फोन (phone) की कीमत Rs 20 से 25 हज़ार रहेगी। यह भी पढ़ें: अपने Android Phone को हमेशा रखना चाहते हैं सुरक्षित, जरुर जान लें ये 10 बातें

एक पॉवरफुल स्मार्टफोन के तौर पर आएगा नया Galaxy M32 5G

अगर 5G कनेक्टिविटी की बात करें, तो Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 12  5G Bands का सपोर्ट मिलेगा। मतलब यह Samsung का सबसे पावरफुल मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन होगा। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Dimensity 720 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है Motorola Edge 20 के लिए प्री-बुकिंग, 108MP कैमरा वाला फोन है 30 हज़ार के अंदर

Samsung Galaxy M32 5G स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy M32 5G Specs)

Samsung Galaxy M32 5G (सैमसंग गैलक्सी M32 5G) स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही फोन को हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। फोन में दमदार टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन को नो सिक्योरिटी (Know security) के साथ लाया जाएगा। प्रॉसेसर के तौर पर फोन में डिमेन्सिटी (Dimensity) 720 चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित OneUI 3 पर काम करेगा। यह भी पढ़ें: मात्र 22 रुपये में महीने भर चलाना है 4G इंटरनेट तो ये रहा तरीका, ये कंपनी दे रहा बेहतरीन ऑफर

Samsung Galaxy M32 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पॉवरबैकअप के लिए Galaxy M32 5G (गैलक्सी M32 5G) स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, फिंगरप्रिंट सेन्सर, वाई-फाई 6, ब्लुटूथ सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) असली है या नकली? आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :