Samsung जल्द ही Galaxy M-series (गैलक्सी M-सीरीज़) में नए M22 स्मार्टफोन (smartphone) को लॉन्च करने वाला है। Samsung Russia की वैबसाइट पर फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। Samsung Galaxy M22 (सैमसंग गैलक्सी M22) को SM-M225FV/DS मॉडल नंबर के साथ Samsung Russia की सपोर्ट वैबसाइट पर देखा गया है जिससे संकेत मिले हैं कि फोन को जल्द ही इस देश में लॉन्च किया जाएगा। मॉडल नंबर में DS से ड्यूल सिम सपोर्ट का पता चलता है। यह भी पढ़ें: BSNL बंद कर रहा है Rs 99 वाला प्लान, अब यह प्लान है कंपनी का सबसे सस्ता
Galaxy M22 (गैलक्सी M22) को समान मॉडल नंबर के साथ Geekbench और FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 1.8GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट द्वारा संचालित है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन 4GB रैम के साथ आएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन लेटेस्ट एंडरोइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह भी पढ़ें: Amazon का भारी डिस्काउंट; और बेहद सस्ते में ले जाएं ये ईयरफोंस
FCC लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि, फोन को 15W फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में ड्यूल-बैंड Wi-Fi b/g/n/ac, ब्लुटूथ 5.0, NFC, LTE और ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाला Redmi 10 Prime भारत में हुआ लॉन्च, ये है सेल और प्राइस की जानकारी
लीक हुए प्राइस के मुताबिक, फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा जिसकी कीमत करीब EUR 239.90 (लगभग Rs 21,000) होगी। यह भी पढ़ें: TRAI ने उठाया बड़ा कदम! अब नंबर पोर्ट करने पर नहीं मिलेगा किसी भी प्रकार का स्पेशल ट्रीटमेंट, देखें पूरा मामला
Samsung Galaxy M22 में 6.4 इंच की HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो इंफिनिटी-वी डिस्प्ले होगी और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। इसके अलावा, फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 द्वारा संचालित होगा और इसे 950MHz ARM Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Airtel-Jio झटका देकर लाइम-लाइट में आया Vodafone-idea (Vi), अपने नए प्लान्स (Plans) से कर रहा ताबड़तोड़ हमले
फोन 4GB रैम के साथ आया है और इसे 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: Jio के बाद अब Airtel ने भी पेश कर दिए Disney+ Hotstar के साथ वाले प्लान, ज़बरदस्त प्लान में मिलते हैं ये लाभ
कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा मिलेगा। डिवाइस में एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और इसके साथ एक 8MP वाइड-एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेन्सर दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Samsung Galaxy M22 (सैमसंग गैलक्सी M22) को 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। डिवाइस एंडरोइड 11 (Android 11) पर काम करेगा जो One UI 3 पर आधारित होगा। डिवाइस को USB-C, ब्लुटूथ, 4G LTE, Wi-Fi, GPS और 3.5mm हैडफोन जैक सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Jio ने कर दिया कमाल! 500 रूपए से भी कम में सेल होगा JioPhone Next, देखें कब है सेल