Samsung के AI वाले फोन पर तगड़ी डील, बंपर छूट के साथ Amazon पर उपलब्ध, लगभग 600 रुपये में ले आइए घर

Updated on 05-Apr-2025

Samsung का बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Galaxy M16 5G अब और किफायती हो गया है. कुछ महीने पहले लॉन्च हुआ यह फोन अपनी कीमत में बड़ी कटौती के साथ Amazon पर उपलब्ध है. AI फीचर्स, Super AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh की दमदार बैटरी वाला यह डिवाइस अब सिर्फ 630 रुपये की शुरुआती EMI पर आपका हो सकता है.

Samsung Galaxy M16 5G के तीनों मॉडल पर आप भारी छूट का फायदा ले सकते हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Samsung Galaxy M16 5G तीन स्टोरेज और रैम वैरिएंट में आता है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,998 रुपये रखी गई है.

जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Amazon पर 14,498 रुपये है. हालांकि, अभी Amazon पर 4GB रैम वाला वैरिएंट उपलब्ध नहीं है. इस वजह से उसकी कीमत यहां पर बता नहीं रहे हैं. अभी आप दोनों वैरिएंट पर छूट का फायदा ले सकते हैं.

Samsung Galaxy M16 पर ऑफर

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Samsung Galaxy M16 5G को आप EMI के साथ भी खरीद सकते हैं. Amazon पर इसे 630 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड यूज करने वालों के लिए कंपनी कैशबैक ऑफर भी दे रही है. यानी आपकी जेब पर कम बोझ पडे़गा और ज्यादा फायदा मिलेगा.

Samsung Galaxy M16 5G को ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. आप अपनी पसंद के अनुसार कलर चुन सकते हैं.

Samsung Galaxy M16 5G के फीचर्स

यह मिड-रेंज फोन अपने स्पेसिफिकेशन्स से सबको इम्प्रेस कर रहा है. इसमें 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है. यह FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.9mm है, और नया कैमरा डिजाइन इसे स्लिम और मॉडर्न लुक देता है.

इसमें परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है. यह फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके साथ आपको USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.

यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर चलता है. कैमरे की बात करें तो पीछे ट्रिपल सेटअप है. इसमें 50MP मेन कैमरा (OIS के साथ), 5MP अल्ट्रा-वाइड और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फोन को ऑनलाइन खरीदते वक्त इन बातों पर ध्यान रखें

  • ऑफर्स चेक करें: Amazon पर कीमत, EMI ऑप्शंस और कैशबैक डिटेल्स अच्छे से देख लें.
    डिलीवरी: डिलीवरी फ्री है, लेकिन चार्जर अलग से खरीदना पड़ सकता है. इसके बारे में जरूर कन्फर्म कर लें.
  • वारंटी: फोन की ओवरऑल वारंटी और पार्ट्स (जैसे प्रोसेसर) की सपोर्ट डिटेल्स चेक करें. Samsung 6 साल तक OS अपडेट्स का वादा करता है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :