आज से शुरू हुई नए Samsung Galaxy M14 5G की बिक्री, Rs 13490 में आया इस प्लेटफॉर्म पर

आज से शुरू हुई नए Samsung Galaxy M14 5G की बिक्री, Rs 13490 में आया इस प्लेटफॉर्म पर
HIGHLIGHTS

आज से शुरू हो रही है Samsung Galaxy M14 की बिक्री

अमेज़न और सैमसंग इंडिया स्टोर पर खरीदने के उपलब्ध होगा Galaxy M14 5G

Galaxy M14 5G Rs 13,490 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हुआ है

सैमसंग ने हाल ही में Galaxy M14 5G भारत में लॉन्च किया है। यह डिवाइस उन लोगों के लिया पेश किया गया है जो Rs 15000 के अंदर की कीमत में कुछ आकर्षक स्पेक्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। आज से Samsung Galaxy M14 5G की सेल शुरू हो रही है और यह अमेज़न और सैमसंग इंडिया स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

स्मार्टफोन 4GB + 128GB और 6GB + 128GB के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 4GB मॉडल की कीमत Rs 13,490 रखी गई है जबकि 6GB वेरिएंट Rs 14,990 में आया है। बात दें कि इन कीमतों के साथ बैंक ऑफर्स शामिल हैं जो कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर मिलेंगे। 

Samsung Galaxy M14 5G स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy M14 5G

Galaxy M14 5G एक 6.6-इंच की FHD+ PLS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें 1080 x 2408 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन एक्सिनोस 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित लेटेस्ट वन यूआई कोर 5 पर काम करता है। 

Galaxy M14 5G के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन में सेल्फ़ी के लिए 13MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo