10 हजार के अंदर चाहिए नया स्मार्टफोन? Diwali Sale में चूक गए तो यहाँ से उठा लें लिमिटेड टाइम डील का फायदा
Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली सेल 29 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है, लेकिन अब भी ई-कॉमर्स कंपनी अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर उतनी ही अच्छी डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है। अगर आप 10000 रुपए के अंदर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे थे लेकिन फेस्टिव सेल में चूक गए, तो आपके पास अब भी मौका है। Samsung Galaxy M05 पर इस समय एक लिमिटेड टाइम डील चल रही है जिसमें आप इसे भारी भरकम डिस्काउंट के साथ 7000 रुपए से भी कम में घर ले जा सकते हैं।
Samsung Galaxy M05 पर भारी छूट
सैमसंग का यह फोन आमतौर पर तो 9,999 रुपए में अआता है, लेकिन अमेज़न अभी इस पर 35 प्रतिशत की सीधी छूट पेश कर रहा है जिसके साथ यह वेबसाइट पर केवल 6,499 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप चाहें तो इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जो मात्र 315 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा यहाँ नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करके भी आप 6000 रुपए तक की तगड़ी बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 15000 रुपये में आने वाले बेस्ट Mobile Phone, 5G की ताकत और शानदार स्पेक्स
Samsung Galaxy M05 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M05 एक 6.74-इंच HD+ (720 x 1600 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ G85 SoC से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग के रैम प्लस फीचर की मदद से उपलब्ध रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी इस फोन के साथ दो साल के ओएस अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है।
सैमसंग का गैलेक्सी एम05 स्मार्टफोन ऑप्टिक्स के लिए एक ड्यूल कैमरा यूनिट के साथ आता है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा है। सैमसंग ने इस फोन को एक 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने दिया दिवाली गिफ्ट! लॉन्च कर दी Xiaomi 15 series, नए-नए फीचर्स देख तुरंत करेगा खरीदने का मन
Samsung Galaxy M05 को क्यों खरीदना चाहिए?
यह एक लिमिटेड टाइम डील है जो कभी भी खत्म हो सकती है। एक पहले से ही सस्ते स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदने का मौका आपको बार-बार नहीं मिलता। इस कीमत के लिए इसके स्पेक्स और फीचर्स भी लाजवाब हैं जो आपको इस रेंज के हर फोन में नहीं मिलेंगे। इसलिए ऑफर खत्म होने से पहले आपको इस डील को लपक लेना चाहिए।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile