Samsung Galaxy Jean Launched in South Korea Rebranding of Samsung Galaxy A6 Plus: Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन को ही रीब्रांडिंग करके Samsung Galaxy Jean नाम से साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बीच मात्र रैम और स्टोरेज का ही अंतर है। जहां सैमसंग गैलेक्सी A6+ स्मार्टफोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, वहीँ इसके दूसरे मॉडल को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर हम Galaxy Jean स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसे मात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ही लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A6+ स्मार्टफोन की चर्चा करें तो अभी हाल ही में इस डिवाइस की कीमत में भारत में बड़ी कटौती देखी गई है।
इस डिवाइस की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे ब्लैक और लवंडर दो रंगों के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसकी कीमत की चर्चा करें तो यह KRW 440,000 यानी लगभग Rs 27,200 की कीमत में लॉन्च किया गया है।
अगर इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता दें कि यह एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें आपको एक 6-इंच की FHD+ 1080×2220 पिक्सल की डिस्प्ले होने वाली है। इसे एक Super AMOLED Infinity डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो एक 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 के साथ यह डिवाइस 3GB रैम से भी लैस है।
इस डिवाइस में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। फोन को एक 24-मेगापिक्सल के एक फ्रंट कैमरा से भी लैस किया गया है, यह बढ़िया सेल्फी लेने में सक्षम कहा जा सकता है। दोनों ही फ्रंट और रियर कैमरा आपको LED यूनिट्स के साथ मिल रहे हैं। इस डिवाइस में आपको एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।