सैमसंग ने अभी हाल ही में MWC 2018 के दौरान अपने दो नए फ्लैगशिप डिवाइसेस Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ को पेश किया है. लेकिन सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपने कई और दूसरे डिवाइसेस भी पेश कर सकता है.
दरअसल अब सैमसंग की J सीरीज का एक नया स्मार्टफ़ोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नज़र आया है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर SM-J800FN है. उम्मीद है कि यह फ़ोन Samsung Galaxy J8 हो सकता है. गीकबेंच की इस लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी खुलासा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में Exynos 7870 चिपसेट मौजूद हो सकता है. साथ ही इसमें 3GB रैम भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड ओरियो से भी लैस हो सकता है.
इस डिवाइस का सिंगल-कोर स्कोर 728 है, जबकि इसका मल्टी-कोर स्कोर 3683 है.