Samsung Galaxy J8+ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy J8+ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, इन दोनों की स्टोरेज में भी अंतर होगा और इस वजह से इनकी कीमतों में भी अंतर जरूर हो सकता है.

samsung galaxy j8 अब बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर नज़र आया है. लेकिन इस बार इसमें एक अलग चिपसेट मौजूद है. अभी कुछ हफ़्तों पहले इसे Exynos 7870 चिपसेट के साथ देखा गया था, यह इसे SM-J800FN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था. अब यह फ़ोन SM-J805G मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर नज़र आया है, इसे यहाँ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है. 

फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

इसे देख कर तो लग रहा है कि, यह galaxy j8 का Plus वेरियंट है, जो ज्यादा पॉवरफुल है. यह दोनों वर्जन एंड्राइड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.

J805G मॉडल में 4GB रैम दी गई है, वहीँ इसके दूसरे मॉडल में 3GB रैम मौजूद है. दोनों में ओक्टा-कोर कॉर्टेक्स-A53 प्रोसेसर मौजूद हैं. 

उम्मीद है कि, इन दोनों की स्टोरेज में भी अंतर होगा और इस वजह से इनकी कीमतों में भी अंतर जरूर हो सकता है.

फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस मिल रहे हैं डिस्काउंट में

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo