Samsung Galaxy J7 Prime 32GB की कीमत में हुई कटौती
Samsung Galaxy J7 Prime 32GB को पिछले महीने RS. 16,900 की में लॉन्च किया गया था.
Samsung Galaxy J7 Prime 32GB की कीमत में कथित तौर पर कटौती की गई है. मुंबई स्थित मोबाइल फ़ोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि, इस फ़ोन की कीमत में Rs. 1000 की कटौती की गई है. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 15,900 की कीमत में उपलब्ध है. Samsung Galaxy J7 Prime 32GB को पिछले साल Rs. 16,900 की कीमत में पेश किया गया था.
#PRICEDROP #J7Prime 32GB (G610FO) new price Rs.15900/- .
W.e.f 14th June ‘17 pic.twitter.com/4son4Nehlv— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) June 14, 2017
इस डिवाइस की 5.5 इंच डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1920x1080p है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3GB रैम मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 32GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3300mAh है और यह S बाइक मोड के साथ आता है.
इस डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, GSM, वाई फाई 802.11 b/g/n, NFC, USB कनेक्टिविटी और 3.5mm जैक मौजूद है.