Samsung Galaxy J7 Prime एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ आया नज़र

Updated on 04-Jul-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy J7 Prime को एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.

Samsung Galaxy J7 Prime जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, अब GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नज़र आया है. इसका मतलब है कि, सैमसंग फ़िलहाल इस फ़ोन पर इस नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को टेस्ट कर रहा है और जल्द ही यह फ़ोन इस नए एंड्राइड सिस्टम के साथ लॉन्च होगा. 

वैसे बता दें कि, Samsung Galaxy J7 Prime को पिछले साल एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था. इसे दो वेरियंट में पेश किया गया था, 32GB और 16GB इंटरनल स्टोरेज.

इस डिवाइस की 5.5 इंच डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1920x1080p है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3GB रैम मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 32GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3300mAh है और यह S बाइक मोड के साथ आता है.   

इस डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, GSM, वाई फाई 802.11 b/g/n, NFC, USB कनेक्टिविटी और 3.5mm जैक मौजूद है. 

सोर्स

Connect On :