सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम इस हफ्ते होगा भारत में लॉन्च
इस फ़ोन की कीमत Rs. 18,790 हो सकती है.
सैमसंग जल्दी ही भारत में अपना एक नया फ़ोन पेश करेगा. उम्मीद है कि कंपनी 19 सितम्बर को भारत में गैलेक्सी J7 प्राइम को पेश करे. कंपनी 19 सितम्बर को भारत में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
हालाँकि इस इनवाइट से इस फ़ोन के नाम के बारे में कुछ नहीं पता चलता है, लेकिन इस इनवाइट पर लिखा है “प्राइम टाइम”, इसे तो देख कर यही लगता है कि कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी J7 प्राइम को पेश करे. इस फ़ोन को अभी हाल ही में वियतनाम में लॉन्च किया गया है.
वैसे कई अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं जिनमें दावा किया गया है कि गैलेक्सी J7 प्राइम जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. अगर कीमत के बारे में बात करें तो इस फ़ोन की कीमत Rs. 18,790 हो सकती है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस