कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने Galaxy Note 8 स्मार्टफोन का डुअल रियर कैमरा फीचर के साथ इंट्रोडक्शन करवाया था और अब लग रहा है कि कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोंस में भी यह फीचर ऐड करेगी. पिछले हफ्ते कंपनी ने थाईलेंड में Galaxy J7+ का एक टीज़र लॉन्च किया था. अब इस फ़ोन की लाइव इमेजेस और वीडियो इन्टरनेट पर मौजूद हैं. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट
Weibo user ने Galaxy J7+ की कुछ तस्वीरें रिपोर्ट की हैं. Samsung Galaxy J7+ में वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. रियर में एक 13 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है. 13 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ f/1.7 अपर्चर मौजूद है और 5 मेगापिक्सल के कैमरे में f/1.9 अपर्चर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
कैमरे की स्पेसिफिकेशन के अलावा, Samsung Galaxy J7+ में 5.5 इंच की फुल HD (1080×1920 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, 4GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध होगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा. Samsung Galaxy J7+ में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है.
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy J7+ स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में एक Bixby बटन भी दिया गया होगा और इसके होम बटन पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, हालाँकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं.
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy J3 Pro (Gold, 16 GB) (2 GB RAM), 7,990 रूपये में खरीदें
Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट