भारत में Samsung पहले ही Galaxy J7 Nxt के 16GB वेरियंट को लॉन्च कर चुका है, और फिलहाल इसकी कीमत 10,490 रुपये है.
सैमसंग ने Galaxy J7 Nxt के 32GB स्टोरेज के साथ 12,990 रुपए में नया वर्जन लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन वर्तमान में कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध है. मुंबई स्थित एक रिटेलर महेश टेलीकॉम ने Samsung Galaxy J7 Nxt (32GB)स्मार्टफोन की पेशकश ऑफ़लाइन खरीदने के लिए 12,990 रुपए में की है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन अब ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध है.
सैमसंग इस साल भारत में Samsung Galaxy J7 Nxt के16GB वेरियंट को पहले ही लॉन्च कर चुका है, और अब यह 10,490 की कीमत पर ऑनलाइन सेल हो रहा है. Samsung Galaxy J7 Nxt 32GB ब्लैक और गोल्ड कलर के ऑप्शन में आ रहा है. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के साथ AR स्टिकर पैक को भी जोड़ा है और यह सैमसंग पे मिनी के साथ भी आता है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy J7 Nxt मेटल बॉडी और 5.5 इंच के HD (720×1280 pixel) सुपरAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर काम करता है. Galaxy J7 Nxt में 3GB रैम और 32GB इंचरनल स्टोरेज है, माइक्रो एस डी कार्ड के जरिये आप स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं. ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसकी बैटरी 3,000 mAh की है.
Galaxy J7 Nxt का रियर कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ 13MP का है और इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का है. कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ, WiFi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्टिव है.