सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo की कीमत में इसके पहले भी एक बार कटौती हो चुकी है, और एक बार फिर से इस डिवाइस की कीमत में कटौती की गई है।
Samsung Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन सैमसंग का एक अफोर्डेबल फोन है, इस डिवाइस की कीमत में इसी साल मई में भी एक बार कटौती की गई थी इसके अलावा एक बार फिर से इस डिवाइस की कीमत में कटौती सामने आई है। आपको बता दें कि मुंबई आधारित महेश टेलीकॉम की ओर से यह बात सामने आई है। आपको बता दें कि इस रिटेलर के अनुसार ऐसा सामने आया है कि इस डिवाइस की कीमत में लगभग Rs 2,000 की कटौती हुई है।
यह डिवाइस की साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, और इस समय इसकी कीमत Rs 16,990 थी, इसके बाद मई में इस डिवाइस की कीमत में पहली बार कटौती हुई थी जो लगभग Rs 1,000 की थी। इसके बाद अब एक बार फिर से इस डिवाइस की कीमत में बड़ी कटौती हुई है, जिसके बाद इस डिवाइस को मात्र Rs 13,990 की कीमत में लिया जा सकता है।
कीमत में यह कमी फ्लिप्कार्ट और अमेज़न इंडिया पर भी नजर आने लगी है, इस डिवाइस की कीमत यहाँ लगभग Rs 14,990 बताई जा रही है, हालाँकि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको यहाँ इसपर कुछ बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट आदि मिल रहे हैं, जैसे इस डिवाइस को आप No-Cost EMI के साथ Rs 2,499 प्रति माह में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से इस डिवाइस के साथ आपको लगभग Rs 2,750 का कैशबैक भी मिल रहा है। हालाँकि जियो का यह कैशबैक आपको Rs 198 और Rs 299 वाले प्लान्स के साथ Rs 50 के 55 वाउचर्स के रूप में मिल रहा है।