Samsung Galaxy J7 (2018) स्मार्टफोन दिखा ऑनलाइन, Exynos 7885 प्रोसेसर और 3GB रैम से होगा लैस
खबर है कि इस स्मार्टफोन को ब्लूटूथ और WiFi सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
सैमसंग जल्द ही अपने Galaxy J7 स्मार्टफोन के 2018 वेरियंट का अनावरण कर सकता है। GSM एरिना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की SM-J720 डिवाइस को एफसीसी की वेबसाइट पर देखा गया, जिससे इसके कुछ डिज़ाइन के बारे में खुलासा हुआ है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इसे ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइटों के माध्यम से भी पारित किया गया है।
Paytm मॉल पर इन डिवाइसेस पर मिल रहा है डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स
SM-J720 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी देखा गया था और लिस्टिंग के अनुसार, यह कंपनी के एक्सिनोस 7885 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो कि 1.6 गीगाहर्टज पर है। इसमें 3 3GB रैम और एंड्रॉइड 8.0 ओरियो के होने की उम्मीद है।
FCC के डॉक्यूमेंटेशन के जरिये इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि, यह 153 मिमी x 76 मिमी डायमेंशन से लैस होगा। यह एक 140 मिमी की स्क्रीन सै लैस है, जिसका मतलब है कि यह 5.5 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। एक्सिनोस 7885 वो ही CPU है जो कंपनी के Galaxy A8 और d A8 Plus स्मार्टफोन्स में देखा गया था।
सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई एक्सिनोस 7 सीरीज 9610 प्रोसेसर की घोषणा की। इसका उपयोग इसके मिड और हाई रेंज के स्मार्टफोंस में किया जाएगा। नये प्रोसेसर में कंपनी के हाई एंड Exynos 9810 SoC की कुछ विशेषताएं ली गई हैं।
इस माइक्रोप्रोसेसर में AI आधारित इमेज प्रोसेसिंग फीचर है, जो 10nm नोड पर बनाया गया है, और ये 9810 की तरह स्लो मोशन वीडियो को कैप्चर करने में सपोर्ट करता है। ये प्रोसेसर फुल HD में 480fps स्लो मोशन वाले वीडियो और 4K में 120fps पर कैप्चर करने का समर्थन करता है।
ये प्रोसेसर विजन और इमेज प्रोसेसिंग के लिए न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करता है, कंपनी का कहना है कि यह सिंगल कैमरा आउट-फ़ोकसिंग, एन्हैन्सड फेस डिटेक्शन" और ऑग्यूमेंटेड लो लाइट इमेज की अनुमति देता है।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
कंपनी का कहना है कि ये आंशिक रूप से कवर चेहरे या डिवाइस में डायरेक्ट ना देखने पर भी फेस डिटेक्ट (चेहरा पहचानने) करने में सक्षम है। सिंगल कैमरा सेंसर का उपयोग करके, प्रोसेसर बोकेह शॉट्स को कैप्चर कर सकता है।