Samsung Galaxy J7 2017 को मिला वाई फाई सर्टिफिकेशन
वाई फाई लिस्टिंग से पता चलता है कि ये सभी मॉडल डुअल सिम हैं.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 2017 के 6 वेरिएंट्स को वाई फाई अलायंस की ओर से वाई फाई सर्टिफिकेट मिल गया है. इन डिवाइस के मॉडल नंबर SM-J730F, SM-J730F/DS, SM-J730G, SM-J730G/DS, SM-J730GM, and SM-J730GM/DS है.
ये सभी मॉडल डुअल सिम हैं. इससे पहले एक डिवाइस जिसका मॉडल नंबर SM-J730FM/DS है को वाई फाई सर्टिफिकेट पहले ही मिल चुका है. इससे पहले Galaxy J7 जिसका मॉडल नंबर SM-J730FM और SM-J730FM/DS है को FCC सर्टिफिकेट पहले ही मिल चुका है.
इस डिवाइस में डुअल बैंड Wi-Fi a/b/g/n (2.4GHz, 5GHz) और वाई फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है. Galaxy J 7 2017 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में 3GB रैम मौजूद होगी. इंटरनल स्टोरेज 16GB होगी. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा.
इस डिवाइस में 3600mAh बैटरी होने की उम्मीद है. इसके अलावा यह डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी. इसके अलावा J5 में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी.