digit zero1 awards

Samsung Galaxy J7 (2017) को मिला FCC सर्टिफिकेट

Samsung Galaxy J7 (2017) को मिला FCC सर्टिफिकेट
HIGHLIGHTS

इससे पहले कंपनी ने Samsung galaxy j7 prime के 32GB वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था.

Samsung Galaxy J7 (2017) को फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (FCC) ने सर्टिफिकेट दे दिया है. यह कमीशन यूएस में रेडियो, टेलीविजन, वायर, सेटेलाइट और केबल कम्यूनिकेशन को नियंत्रत करता है. हालांकि इस फोन के स्पेशिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

इससे पहले कंपनी ने Samsung galaxy j7 prime के 32GB वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को साल 2016 में भी लॉन्च किया गया था.  भारत में इस स्मार्टफोन के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 15,900 है. इस स्मार्टफोन के 32GB वेरिएंट की कीमत Rs.16,990 है. Samsung के इस स्मार्टफोन में 1.6 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है.

इस डिवाइस की 5.5 इंच डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1920x1080p है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3GB रैम मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 32GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3300mAh है और यह S बाइक मोड के साथ आता है.   

इस डिवाइस में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, GSM, वाई फाई 802.11 b/g/n, NFC, USB कनेक्टिविटी और 3.5mm जैक मौजूद है. 

बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo