सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) का प्रेस रेंडर्स ऑनलाइन आये नज़र, अगले महीने हो सकता है लॉन्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.
अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 का के वेरियंट मॉडल नंबर SM-J727VL के साथ GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया था. अब इस फोन की प्रेस रेंडर तस्वीरों को लीक्स्टर Evan Blass ने शेयर किया है. उन्होंने सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) की प्रेस रेंडर तस्विरों को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये शेयर किया है.
वैसे बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी J (2017) जल्द ही ग्लोबल बाज़ार में भी लॉन्च हो सकता है. वैसे उम्मीद है कि, सैमसंग इस फ़ोन को कुछ ही देशों के बाजारों में पेश करेगी. अगर इस लीक के जरिये मिली जानकारी के बारे में बात करें तो गैलेक्सी J7 (2017) अगले महीने तक बाजार में पेश हो सकता है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
उम्मीद है कि, सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें 1920×1080 पिक्सल की डिस्प्ले मौजूद है. यह 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर, माली T830 GPU से लैस हो सकता है. वैसे कुछ देशों में यह 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से भी लैस होगा. इसमें 2GB/3GB रैम का ऑप्शन भी मिलेगा.
इसके साथ ही उम्मीद है कि, इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. साथ ही यह 3000mAh की बैटरी से भी लैस हो सकता है. इसमें 4G LTE का सपोर्ट और माइक्रोUSB 2.0 का सपोर्ट एक फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ मौजूद हो सकता है.
इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!
इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को