digit zero1 awards

Samsung Galaxy J7 2017 3GB रैम के साथ GFXबेंच पर आया नज़र

Samsung Galaxy J7 2017 3GB रैम के साथ GFXबेंच पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Samsung Galaxy J7 2017 को अभी पिछले महीने ही ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है. अब इस फ़ोन को GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इसे यहाँ मॉडल नंबर SM-J730 के नाम से लिस्ट किया गया है. इस फ़ोन को इन्डोनेशियाई एजेंसी P3DN से भी सर्टिफिकेशन मिला है. इस फ़ोन को अभी फ़रवरी में भी अलग मॉडल नंबर के साथ इसी बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था. 

ताज़ा लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy J7 2017 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोलुशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 5 फिंगर जेस्चर भी मौजूद होगा. साथ ही यह Exynos 7870 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 

साथ ही Samsung Galaxy J7 2017 में 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद होगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इसमें ब्लूटूथ, GPS, NFC और वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद होंगे.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo