Samsung Galaxy J7 (2016) एंड्राइड नूगा के साथ बेंचमार्किग लिस्टिंग में आया नज़र

Updated on 02-Jun-2017
HIGHLIGHTS

इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा.

उम्मीद है कि, Samsung Galaxy J7 (2016) को जल्द ही एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन अब बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर नज़र आया है, इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. इससे पता चलता है कि कंपनी फ़िलहाल इस डिवाइस पर एंड्राइड के इस लेटेस्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही वह इस फ़ोन के लिए यह अपडेट भी जारी कर दे.

इस स्मार्टफ़ोन को पिछले साल अप्रैल में पेश किया गया था, लॉन्च के समय यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करता था. हालाँकि अभी भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह नया नूगा का अपडेट इस फ़ोन के लिए कब तक जारी किया जायेगा. उम्मीद करते हैं कि इसके टेस्टिंग आराम से हो जाएगी और यह अपडेट जल्द ही पेश किया जायेगा. 

अगर इस फ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ही 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करता है. इसमें 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है.

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी J7 (2016) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस हिया. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह GPS/A-GPS, वाईफाई, NFC, ब्लूटूथ और एक माइक्रोUSB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स से भी लैस है.

सोर्स 

Connect On :