Samsung Galaxy J7 (2015) देखा गया एंड्राइड नूगा के साथ

Samsung Galaxy J7 (2015) देखा गया एंड्राइड नूगा के साथ
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस शुरुआत में एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था और अब यह एंड्राइड नूगा 7.0 पर अपडेट होने वाला है.

Samsung Galaxy J7 स्मार्टफोन एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में 2015 में लॉन्च हुआ था, जिसे अब एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ WiFi Alliance (WFA) से WiFi सर्टिफिकेशन मिल गया है. लिस्ट में पता चला है कि कंपनी ने शायद नया सॉफ्टवेर टेस्ट किया है और जल्द ही इसे लॉन्च कर सकता है. पिछले साल इस डिवाइस को एंड्राइड लोलीपॉप के बाद 6.0.1 मार्शमेलो पर अपडेट किया गया था. इस साल जून में भी Samsung Galaxy J7 2015 को एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ WiFi सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. Apple Fest, 28th-29th August, अमेज़न पर डिस्काउंट के साथ खरीदें

लिस्ट के अनुसार, Samsung Galaxy J7 2015 डुअल-बैंड Wi-Fi a/b/g/n (2.4GHz) और Wi-Fi डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करेगा. हालाँकि, इस लिस्ट में डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-J700T और सर्टिफिकेशन ID WFA64700 है और इसकी सर्टिफिकेशन की तारिख 24 अगस्त 2017 है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह फ़ोन जल्द ही नूगा अपडेट के साथ उपलब्ध हो जाएगा.

याद कर लें, Samsung Galaxy J7 का मेजरमेंट 152.2 x 79.1 x 7.9 mm और वज़न 169 ग्राम है और यह 5.5 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 1.2 GHz स्नैपड्रैगन 615 क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Samsung Galaxy J7 में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटो फोकस कैमरा उपलब्ध है जो LED फ़्लैश लाइट के साथ आता है. इसके फ्रंट पर भी LED फ़्लैश लाइट मौजूद है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह हैंडसेट 30000 mAh की ली-ऑन बैटरी के साथ आता है जो डुअल सिम, LTE (4G), WiFi, WiFi डायरेक्ट, WiFi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.1 A2DP, NFC, RDS के साथ FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट और A-GPS के साथ GPS और Glonass तथा Beidou ऑफर करता है. 

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

सोर्स

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo