इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ 21 मई को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy J6

इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ 21 मई को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy J6
HIGHLIGHTS

21 मई को कंपनी भारत में Galaxy J6 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और अगले ही दिन यानी 22 मई से यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Samsung ने भारत में 21 मई को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे हैं, लेकिन कंपनी ने खुलासा नहीं किया है कि इवेंट के दौरान भारत में किन स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा। रुमर्स आ रहे थे कि साउथ कोरियन कंपनी दो Galaxy J मॉडल्स और दो Galaxy A मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। अब Samsung ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पुष्टि की है कि 21 मई को कंपनी भारत में Galaxy J6 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और अगले ही दिन यानी 22 मई से यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Samsung इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी, ट्वीट में लिखा था, “स्टेट-ऑफ़-दा-आर्ट-डिज़ाइन”।

Samsung ने अभी अन्य किसी बाज़ार में Galaxy J6 स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है तो यह भारत के लिए बना स्मार्टफोन हो सकता है जिसके बारे में कंपनी ने वादा किया था। लीक हुई स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि डिवाइस में एक्सिनोस 7870 SoC मौजूद होगा।

Samsung Galaxy J6 में 5.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1480 पिक्सल होगा और डिवाइस में AMOLED पैनल मौजूद होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी मिड-रेंज Galaxy J सीरीज़ में अपनी इनफिनिटी डिस्प्ले पेश करेगा। इससे पहले इनफिनिटी डिस्प्ले Samsung Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy A सीरीज़ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित थी। 

अन्य रुमर्स के अनुसार स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर एक्सिनोस 7870 SoC मौजूद होगा और डिवाइस 2GB/3GB/4GB रैम विकल्पों में उपलब्ध होगा। डिवाइस S बाइक मॉड, अल्ट्रा डाटा सेविंग मॉड और Samsung मॉल जैसे फीचर्स भी ऑफर करेगा। डिवाइस के बैक पर 13MP का सिंगल कैमरा मौजूद होगा, वहीं डिवाइस के फ्रंट पर एक 8MP का सेंसर दिया जाएगा। फोन में 3000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

अभी Galaxy J6 की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी जिसमें Galaxy J6, Galaxy J4, Galaxy A6 और Galaxy A6+ शामिल हैं। Samsung ने अभी भारत में केवल Galaxy J6 के लॉन्च की घोषणा की है। 

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo