इसी साल मई में Samsung की ओर से भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy J6 लॉन्च किया था, इसके अलावा कंपनी ने Galaxy J8, Galaxy J6 और Galaxy J6+ स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया था। इस डिवाइस के 3GB और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को कंपनी की ओर से Rs 13,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को कंपनी की ओर से Rs 16,490 की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस डिवाइस के 64GB वैरिएंट की कीमत Rs 500 की कटौती की गई है, इसका मतलब है कि आपको यह डिवाइस अब Rs 15,990 की कीमत में मिल जाने वाला है।
मुंबई बेस्ड Mahesh Telecom ने इस बात की जानकारी सबसे पहले एक ट्विट करके दी थी, इसके अलावा अब यह नई कीमत सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी नजर आ रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से इस डिवाइस को खरीदने पर आपको Rs 1,500 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद यह डिवाइस क्रमश: Rs 11,490 और Rs 13,490 की कीमत का ही रह जाता है।
https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/1016215461783134210?ref_src=twsrc%5Etfw
Samsung Galaxy J6 स्मार्टफोन के फीचर और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.6-इंच की HD+ 1480×720 पिक्सल की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस फोन की स्क्रीन की बात करें तो यह 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो की है। फोन में आपको एक Exynos 7870 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है।