Samsung Galaxy J5 Prime 32GB स्मार्टफ़ोन को Rs. 14,900 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
ख़बरें है कि, सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy J5 Prime 32GB की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत में Rs. 1410 की कटौती की है. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 13490 में उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs. 14,900 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. दरअसल यह जानकारी मुंबई स्थित फ़ोन रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है.
अगर Samsung Galaxy J5 Prime के फीचर्स पर नज़र डालें तो सिमें 5-इंच की HD 720p डिस्प्ले दी गई है. यह Exynos क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इमें 2GB की रैम भी मौजूद है. साथ ही यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2400mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसके साथ ही Samsung Galaxy J5 Prime में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/1.9 अपर्चर और LED फ़्लैश भी मौजूद हिया. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE जैसे फीचर भी मौजूद होंगे.