बहुत जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का ये स्मार्टफ़ोन, अब सामने आया ये बड़ा खुलासा

बहुत जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का ये स्मार्टफ़ोन, अब सामने आया ये बड़ा खुलासा
HIGHLIGHTS

Galaxy J5 Prime के 2017 एडिशन में एक्सिनोस 7570 चिपसेट मौजूद होगा जो 1.4 GHz क्वैड-कोर कोर्टेक्स- A53 CPU के साथ आएगा और इस डिवाइस में 3 GB रैम मौजूद होगी.

सैमसंग का नया डिवाइस Galaxy J5 Prime पिछले हफ्ते FCC पर देखा गया था, जहाँ इस डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि हुई थी. अब इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की लिस्ट का खुलासा हुआ है, जहाँ सैमसंग के इस किफ़ायती फोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में थोड़ी और जानकारी मिलती है.

Galaxy J5 Prime के 2017 एडिशन में एक्सिनोस 7570 चिपसेट मौजूद होगा जो 1.4 GHz क्वैड-कोर कोर्टेक्स- A53 CPU के साथ आएगा और इस डिवाइस में 3 GB रैम मौजूद होगी. 

Samsung Galaxy J5 Prime (2017) में केवल 16 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा लेकिन माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए आप इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 5 इंच की IPS LCD स्क्रीन मौजूद होगी.  

इस डिवाइस के बैक पर 13 MP का कैमरा मौजूद होगा, वहीं सेल्फी के लिए यह डिवाइस 8 MP का सेंसर ऑफर कर सकता है. इस डिवाइस के फ्रंट पर मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा. 

स्पेसिफिकेशंस शीट से खुलासा होता है कि यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नूगा OS पर काम करेगा. Galaxy J5 Prime में 2,500 mAh की बैटरी मौजूद होगी. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo