यह डिवाइस एक्सिनोस 7570 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है.
बेंचमार्क लिस्ट के बाद अब Samsung Galaxy J5 Prime (2017) को US FCC वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च होगा.
GFXBench की लिस्ट से कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है. इस डिवाइस में 4-8 इंच HD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह डिवाइस एक्सिनोस 7570 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है. ऑप्टिक्स की बात की जाए तो यह डिवाइस 12MP/8MP के कैमरा सेटअप के साथ आएगा और एंड्राइड नूगा पर चलेगा.
अभी तक कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस फोन की कीमत क्या होगी और इसे आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा.
Samsung ने Galaxy S8 यूज़र्स के लिए ओरियो अपडेट का बीटा वर्जन जारी किया हुआ है और इस बात की भी पुष्टि की है कि Galaxy S7 को भी यह अपडेट मिलेगा. अब हमें यह भी पता चला है कि 2015 के फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S6 को भी यह अपडेट मिलेगा.