सैमसंग आज भारत में अपने एक इवेंट के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोंस सैमसंग के गैलेक्सी J5 और J7 2016 एडिशन को लॉन्च करेगा.
बता दें कि भारत में पिछले साल इन दोनों स्मार्टफोंस के 2015 एडिशन को लॉन्च किया जा चुका है. इन स्मार्टफोंस की कीमत उस समय Rs. 11,999 और Rs. 14,999 क्रमश: थी. इसके अलावा जब इन दोनों एडिशन (2016) को चीन के लॉन्च किया गया तो इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत KRW 290,000 (लगभग Rs. 17,000) और KRW 363,000 (लगभग Rs. 21,000) क्रमश: थी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इन दोनों ही स्मार्टफोंस में में मेटल डिजाईन दिया गया है साथ ही बता दें बड़े स्मार्टफ़ोन यानी J7 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एक FHD AMOLED डिस्प्ले है और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 402ppi है. स्मार्टफ़ोन में 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें आपको 3GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसके अलावा अगर आप इस स्टोरेज में इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि दोनों ही कैमरा के साथ आपको LED फ़्लैश और f/1.9 अपर्चर लेंस भी मिल रहे हैं. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन एक 4G फ़ोन है इसके आपको NFC, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.1 मिल रहा है साथ ही इसमें 3300mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है.
इसके अलावा अगर J5 की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की HD Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें आपको 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम के साथ 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3100mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस 6 स्मार्टफ़ोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: कूलपैड नोट 3 प्लस स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 8,999