Samsung Galaxy J5 2017 के स्पेक्स के बारे में सामने आया ये नया खुलासा

Updated on 17-May-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 13 मेगापिक्सल के ही फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है.

अब तक Samsung Galaxy J5 2017 को बहुत सी बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर देखा गया है. इस ब्लूटूथ और वाई-फाई सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. अब Samsung Galaxy J5 2017 के प्रेस रेंडर लीक हुआ है. इस रेंडर के जरिये इस फ़ोन के सभी स्पेक्स सामने आ गए हैं. इस लीक में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत 279 Euros (लगभग Rs. 19,855) हो सकती है.

इस जानकारी को जाने-माने टिपस्टर Roland Quandt ने ट्विटर पर जारी किया है. इस लीक के अनुसार, Samsung Galaxy J5 2017 में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1080 पिक्सल बताया गया है. साथ ही यह Exynos 7870 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy J5 2017 में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का ही f/1.9 अपर्चर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.

इमेज सोर्स

Connect On :