सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017) को मिला वाईफाई सर्टिफिकेशन
यह डिवाइस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) को कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी इस फ़ोन के नए वेरियंट पर काम कर रही है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी j5 (2017) है. अब इस फ़ोन को वाईफाई सर्टिफिकेशन मिला है. इसे WFA पर लिस्ट किया गया है.
वाईफाई सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J5 (2017) में ड्यूल-बैंड वाईफाई a/b/g/n (2.4GHz और 5GHz) का सपोर्ट मौजूद होगा. साथ ही इसमें वाई-फाई डायरेक्ट फीचर भी मौजूद होगा. इस लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि, यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. इस लिस्टिंग से पता चला है कि, इसका मॉडल नंबर SM-J530FM/DS है और इसकी सर्टिफिकेशन आईडी WFA70158 है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इसके अलावा अभी तक इस फ़ोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है. हालाँकि पिछले काफी समय से इस नए वर्जन के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई है. वैसे बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) में 5.2-इंच की सुपर AMOLED HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.2GHz क्वाड-कोर 64 बिट प्रोसेसर और 2GB की रैम मौजूद है. J5 (2016) में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा और यह 3100mAh की बैटरी से लैस होगा.
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है. इसकी मोटाई 8.1mm है और इसका वजन 159 ग्राम है. यह वाइट, गोल्ड और पिंक गोल्ड में मौजूद है.
इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy J5 अमेज़न पर 11,390 रूपये में खरीदें