Samsung Galaxy J5 (2017) की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई
Samsung Galaxy J5 (2017) में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा एक LED फ़्लैश के साथ मौजूद होगा.
Samsung Galaxy J5 (2017) स्मार्टफोन को हाल ही मे वाई फाई और ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है. अब इस स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. Samsung Galaxy J5 (2017) को अभी कुछ समय पहले ही GFXBench और GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है.
हालाँकि इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन यहाँ Samsung Galaxy J5 (2017) के कई अलग-अलग वेरियंट्स को लिस्ट किया गया है.
इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy J5 (2017) में 4.8-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफ़ोन सैमसंग Exynos 7870 1.5 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. यह एंड्राइड 7.0 सैमसंग एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
Samsung Galaxy J5 (2017) में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा एक LED फ़्लैश के साथ मौजूद होगा. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. GFX की लिस्टिंग में इस फ़ोन के कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ, GPS, NFC और वाई-फाई जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
वैसे बता दें कि, Samsung Galaxy J5 (2016) में 5.2-इंच की सुपर AMOLED HD 1280 x 720 डिस्प्ले मौजूद है. यह 1.2GHz क्वाड-कोर 64-बिट प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3100mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 13 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस कैमरा से लैस है.