Samsung Galaxy J5 (2016) एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ आया नज़र

Updated on 24-Aug-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो के साथ लॉन्च किया गया था.

Samsung Galaxy J5 (2016) को पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था. अब इसे WFA की तरफ से एंड्राइड 7. 0 के साथ वाईफाई सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. इसका मतलब है कि, कंपनी इस फ़ोन पर एंड्राइड 7. 0 नूगा की टेस्टिंग कर रही है. उम्मीद है कि, कंपनी जल्द ही इस फ़ोन के लिए एंड्राइड 7. 0 नूगा का अपडेट जारी कर दे. वैसे इस डिवाइस को भारत में एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो के साथ पेश किया गया था. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

इस लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy J5 (2016) में सिंगल बैंड वाई-फाई a/b/g/n (2.4GHz) और वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद होंगे.  इस लिस्टिंग से पता चला है कि, इस डिवाइस में एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा.

अगर इस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो Samsung Galaxy J5 2016 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की Super AMOLED HD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3100mAh की बैटरी से भी लैस है. इसमें क्वालकॉम MSM8916 प्रोसेसर भी दिया गया है. इस फ़ोन की स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

Connect On :