सैमसंग ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोंस गैलेक्सी J5 (2016) और गैलेक्सी J7 (2016) को लॉन्च किया था, और अब ये स्मार्टफोंस बहुत ही कम कीमत महज़ Rs. 2,989 में उपलब्ध हैं लेकिन बता दें कि इन स्मार्टफोंस को आप इस कीमत में एक एक्सचेंज ऑफर के तहत ही ले सकते हैं. ये खबर एक बड़े मीडिया हाउस द्वारा सबसे पहले सामने आई है. बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लुसिव तौर पर पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया था. गौरतलब हो कि इन स्मार्टफोंस की असल कीमत गैलेक्सी J5 (2016) Rs. 13,999 और गैलेक्सी J7 (2016) Rs. 15,990 है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video
अगर गैलेक्सी J5 2016 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको 1.2GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3100mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा अगर गैलेक्सी J7 2016 की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसके अलावा इसमें 1.6GHz का ओक्टा-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर दिया गया है. जैसे कि हमने J5 में देखा है इस स्मार्टफ़ोन में भी 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 3300mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है.
इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 7 में नहीं मौजूद होगा स्मार्ट कनेक्टर
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में जल्द ही शामिल की जायेगी विडियो कॉल सपोर्ट: रिपोर्ट्स
फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy J5, Rs. 11,290 में खरीदें