सैमसंग ने अपने गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) को आधिकारिक तौर पेश किया है साथ ही इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत का भी खुलासा हो गया है. बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था.
अगर इन स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो J5 (2016) की कीमत 290,000 कोरियन रिपब्लिक वॉन है यानी लगभग Rs. 16,900 और अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन J7 की बात करें तो इसकी कीमत 363,000 कोरियन वॉन लगभग Rs. 21,157 तय की गई है.
इसके अलावा स्मार्टफोंस पर अगर गौर करें तो आप देख सकते हैं कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस में HD डिस्प्ले के साथ 2GB की रैम मौजूद है साथ ही अगर इसके चीन में लॉन्च हुए वैरिएंट्स की बात करें तो वह FHD डिस्प्ले और 3GB रैम से लैस हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इसके अलावा जैसे कि इन स्मार्टफोंस के नाम से पता चालता है कि J7 एक बड़ा स्मार्टफ़ोन है जिसमें दमदार ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 1080 x 1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की 5.5-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है और इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं.
यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है जिसमें आपको NFC के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो-USB 2.0 सुपोर्ट भी मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 3300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J5 (2016) की बात करें तो इसमें आपको 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही हैक. साथ ही इसमें आपको 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 3100mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें: 5,500 रूपए से भी कम कीमत में 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
इसे भी देखें: LG ने लॉन्च किया ऐसा फिंगरप्रिंट सेंसर जो स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले के अंदर होगा फिट