सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) और गैलेक्सी A8 को मिला फ़रवरी महीने के सिक्यूरिटी अपडेट

सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) और गैलेक्सी A8 को मिला फ़रवरी महीने के सिक्यूरिटी अपडेट
HIGHLIGHTS

इस नए अपडेट का बिल्ड नंबर J510MNUBU2AQA5 है.

सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम और गैलेक्सी J7 प्राइम के बाद अब गैलेक्सी J सीरीज के एक और हैंडसेट को फ़रवरी महीने का सिक्यूरिटी अपडेट मिलने लगा है. इस नए अपडेट का बिल्ड नंबर J510MNUBU2AQA5 है.

सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) के अलावा सैमसंग गैलेक्सी A8 स्मार्टफ़ोन को भी अब फ़रवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच मिलने लगा है. इसका बिल्ड नंबर A810FXXU1AQA2 है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि, इस अपडेट से फ़ोन में कौन-से नए बदलाव आयेंगे.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) में 5.2-इंच की सुपर AMOLED HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, एड्रेनो 305 GPU और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 3100mAh की बैटरी से लैस है. 

इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें पीछे की तरफ एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC और माइक्रो USP पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Samsung J5 Prime अमेज़न पर 15,200 रूपये में खरीदें

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo