इन्टरनेट पर दिखा Samsung Galaxy J4 2018, जल्द हो सकता है लॉन्च

इन्टरनेट पर दिखा Samsung Galaxy J4 2018, जल्द हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को सबसे पहले फ़रवरी में देखा गया था, जब यह डिवाइस गीकबेंच की लिस्ट में देखा गया था और डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला था।

Samsung के Galaxy J4 (2018) स्मार्टफोन के बारे में नया लीक सामने आया है, इस बार यह लीक लाइव तस्वीर के रूप में सामने आया है। इस डिवाइस को सबसे पहले फ़रवरी में देखा गया था, जब यह डिवाइस गीकबेंच की लिस्ट में देखा गया था और डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला था।

इन स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा

अब इस स्मार्टफोन को ताइवान की NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी जल्द ही Galaxy J4 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। NCC लिस्टिंग एक बजट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करती है और लाइव तस्वीरों में एक एंट्री-लेवल डिवाइस नजर आ रहा है। Galaxy J4 (2018) स्मार्टफोन कंपनी के एक्सिनोस क्वैड-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz रहेगी। इसके अलावा डिवाइस में 2GB रैम और 8GB या 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा।

लीक हुई लाइव इमेज से पता चलता है कि डिवाइस के बैक पर सिंगल-लेंस कैमरा मौजूद होगा जो LED फ़्लैश के साथ वर्टिकली मौजूद होगा। NCC द्वारा लिस्टेड किए गए फीचर्स में डुअल-सिम सपोर्ट और एंड्राइड 8.0 ओरियो शामिल है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद होगा और कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस ब्लूटूथ, WiFi और LTE सपोर्ट करेगा।

यह स्मार्टफोन भी Galaxy J4 (2018) के साथ हो सकता है लॉन्च

ताईवानी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी लिस्ट में एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन शामिल किया गया है जो J सिरीज़ का J6 (2018) स्मार्टफोन है और उम्मेद की जा रही है कि इस डिवाइस को Galaxy J4 (2018) के साथ लॉन्च किया जाएगा। Galaxy J4 (2018) और Galaxy J6 (2018) स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

वाया, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo