Samsung Galaxy J3 2017 एंड्राइड नूगा के साथ आया नज़र

Updated on 21-Apr-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy J3 2017 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है.

जनवरी में Samsung Galaxy J3 2017 (मॉडल नंबर SM-J327VL) को WFA से वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला था. अब Samsung Galaxy J3 2017 डुअल सिम वेरियंट (मॉडल नंबर SM-J330F/DS) को भी वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला है.

वाई-फाई सर्टिफिकेशन के अनुसार, Samsung Galaxy J3 2017 में 2.4GHz सिंगल-बैंड वाई-फाई a/b/g/n और वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. इसके साथ ही इस लिस्टिंग से पता चला है कि, Samsung Galaxy J3 2017 एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से भी लैस होगा.

इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स और जानकारियां सामने आ चुकी हैं. उनके अनुसार, Samsung Galaxy J3 2017 में 5-इंच की HD डिस्प्ल मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1.5GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से लैस है. इसमें 1.5GB की रैम भी मौजूद है. यह 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.

सोर्स

Connect On :