इसमें 5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट और 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग का नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J3 जल्द ही लॉन्च होगा. हालांकि फोन के कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
दरअसल हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी J3 स्मार्टफोन से सम्बंधित कुछ जानकारियां सामने आई हैं. गीगबेंच पर पिछले महीने इस फोन को लिस्ट किया गया है और माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को जल्द ही लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि, ऐसा माना जा रहा है कि गीगबेंच पर इस फोन को मॉडल नंबर SM-J3109 के साथ लिस्ट किया गया है, और इसे 2G, 3G और 4G LTE के लिए टेस्ट किया गया है, जिसका मतलब है कि यह एक 4G स्मार्टफ़ोन होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा. इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट और 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर भी मौजूद हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी उम्मीद है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
गौरतलब हो कि सैमसंग 3 नवंबर को एक मीडिया इवेंट का आयोजन कर रही है और माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोंस को पेश कर सकती है. खबरें हैं कि यह स्मार्टफोंस गैलेक्सी ऑन5 और गैलेक्सी ऑन7 हो सकते हैं.