यह स्मार्टफोन पेटीएम मॉल और पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है.
Samsung ने अपना स्मार्टफोन Samsung Galaxy J3 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत Rs 8,490 रखी गई है. यह स्मार्टफोन पेटीएम मॉल और पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है.
Samsung Galaxy J3 Pro गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. इस फोन को सबसे पहले चाइना में पेश किया गया था. चीन में इसकी कीमत 990 युआन यानि लगभग Rs 9,332 थी. इस डिवाइस में 5.0 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है.
Samsung Galaxy J3 Pro में 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में 16GB इंटरनल मेमौरी है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इस डिवाइस में 2600mAh बैटरी है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. Samsung Galaxy J3 Pro स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi डायरेक्ट , ब्लूटूथ 4.1, GPS/GLONASS, NFC फीचर मौजूद हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में S बाइक मोड फीचर भी मौजूद है.