वैसे नॉगट से लैस इस फ़ोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन भी मिला है.
सैमसंग ने अभी हाल ही में अमेरिकी बाज़ार में अपने नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J3 इमर्ज को पेश किया था. फ़िलहाल इस फ़ोन में एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. हालाँकि अब यह फ़ोन एंड्राइड नॉगट के साथ नज़र आया है. इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में वाईफाई सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था.
वाईफाई सर्टिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी J3 इमर्ज 2017 में एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. यहाँ इसे मॉडल नंबर SM-J327A के साथ लिस्ट किया गया है. इसकी सर्टिफिकेशन ID WFA69536 है. वैसे कुछ समय पहले इस फ़ोन को भारत की इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर भी देखा गया था. इसे कुछ समय पहले गीकबेंच पर भी देखा गया था.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई तरह के लीक सामने आये हैं, जिनमें इस फ़ोन के बारे में कई तरह के दावे किए गए हैं. लीक्स के अनुसार, इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB की रैम मौजूद होगी. यह 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह 2600mAh की बैटरी से भी लैस होगा.