यह फ़ोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 1.5GB रैम से लैस है.
सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J3 इमर्ज पेश किया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को अमेरिका में ही पेश किया गया है, वैसे पहले ख़बरें थी कि यह फ़ोन 6 जनवरी को अमेरिका में लॉन्च होगा. अभी यह फ़ोन सिर्फ स्लिवर रंग में ही पेश किया गया है.
अभी कुछ समय पहले इस फ़ोन को एंड्राइड नूगा के साथ वाईफाई सर्टिफिकेशन पर देखा गया था. अगर सैमसंग गैलेक्सी J3 इमर्ज के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1.5GB की रैम भी मौजूद है. यह 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है, इसमें f/1.9 अपर्चर मौजूद है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
फ़िलहाल यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 2600mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह एक 4G LTE स्मार्टफ़ोन है.