यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करेगा. इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग का एक नया मॉडल गैलेक्सी J3 (2017) चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आया है. लगता है कि सैमसंग के पास 2017 में पेश होने वाला ये स्मार्टफ़ोन अभी से ही रेडी हो गया है. इसके दो वर्जन सामने आये हैं,- SM-J3110 (ग्लोबल वर्जन) और SM-J3119 (चीन टेलीकॉम).
लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) स्मार्टफ़ोन में 5.1-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 720p (ग्लोबल वर्जन) और 1080p (स्पेशल चीन टेलीकॉम वर्जन). इसके साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करेगा. इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
इसके आलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इस फ़ोन के दोनों वर्जन LTE के साथ आयेंगे और इस फ़ोन में 2600mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.